कलेक्टर ने बघमरा और भोथली में मतदान केंद्रों और आंगनबाड़ी केंद्र का किया निरीक्षण मतदाता किसुन लाकेल व अग्रहीज को  किया सम्मानित - THE PRESS TV (द प्रेस टीवी)
September 23, 2023
THE PRESS TV (द प्रेस टीवी)
छत्तीसगढ़ बालोद जिला

कलेक्टर ने बघमरा और भोथली में मतदान केंद्रों और आंगनबाड़ी केंद्र का किया निरीक्षण मतदाता किसुन लाकेल व अग्रहीज को  किया सम्मानित

IMG-20230907-WA0043 IMG-20230907-WA0045

बालोद :— कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने कल 06 सितंबर को जिले के बालोद विकासखण्ड के ग्राम बघमरा और भोथली में मतदान केंद्रों और आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम के वरिष्ठ मतदाता  किसून लाल और अग्रहीज साहू को साल और श्रीफल देकर सम्मानित किया। साथ ही उन्हें अपने मतदान का प्रयोग करने की अपील की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बीएलओ को नवीन मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने हेतु फार्म 06 और मृत व्यक्तियों के नाम काटने हेतु फार्म 07 तथा कुल आए आवेदनों की जानकारी ली तथा फॉर्म को बीएलओ एप्प में एंट्री करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए अधिक से अधिक लोगो को प्रेरित करे तथा इसके लिए गांव में मुनादी भी करवाए। उन्होंने ऐसे मतदाता जिन्होंने पिछले वर्ष मतदान नही कर पाए एवं जो मतदाता गांव से बाहर रहते है उनके परिवारजनों द्वारा सूचना देकर अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए शत प्रतिशत मतदान में सहभागिता निभाने की अपील की। उन्होंने बताया की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 अर्हता तिथि 01 अक्टूबर 2023 में दावा-आपत्ति प्राप्त करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त से बढ़ाकर अब 11 सितम्बर 2023 तक किया गया है। अब निर्वाचक नामावली का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत नवीन मतदाताओं के नाम जोड़ने सहित मृत एवं स्थानांतरित मतदाताओं के नाम विलोपन इत्यादि संशोधन का कार्य उक्त तिथि तक किया जाएगा। उन्होंने निर्धारित तिथि से पूर्व तक मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने आदि से संबंधित कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर  शर्मा ने ग्राम बघमारा के मतदान केंद्र क्रमांक 42, 43 तथा ग्राम भोथली में मतदान केंद्र क्रमांक 45 का निरीक्षण किया और वहां पेयजल, छाया, रैंप आदि मूलभूत सुविधाओं की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम खुरथुली के आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से बच्चो की कुल दर्ज संख्या, वजन जांच, कुपोषण से मुक्त हुए बच्चे, अंडा वितरण, गर्भवती एवं शिशुवती महिलाओ को दी जाने वाली पोषण आहार आदि के संबंध में जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान कुलदीप शर्मा ने बच्चो से कविता सुनाने को कहा, बच्चो ने निर्भीक होकर कविता सुनाई। कलेक्टर  ने बच्चो द्वारा सुनाए कविता सुन कर प्रसन्न हुए एवं बच्चो को बिस्किट वितरण करवाए। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर सुश्री प्राची ठाकुर, तहसीलदार सुश्री दीपिका देहारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे

Related posts

काले कोयले का काला कारोबार-विडियो बनाने को लेकर बीजेपी नेता को जान की धमकी, मामला दर्ज

Admin

छत्तीसगढ़ में कोरोना:CM बोले- जान है तो जहान है, सुरक्षित रहेंगे तो अगली होली खेल लेंगे; राज्य में एक साथ 3162 नए मरीज मिले, रायपुर से लौटे क्रिकेटर यूसुफ भी संक्रमित

presstv

आरक्षण पर सीएम भूपेश की दो टूक:कहा-कोर्ट ने 50% की सीमा लगाकर विशेष परिस्थियों में भी दी छूट

Admin

सड़क हादसे में 2 नाबालिगों की मौत:ड्राइविंग सीखने के दौरान कार बेकाबू होकर पेड़ से टकराई, जोरदार टक्कर के बाद दोनों ने मौके पर तोड़ा दम

presstv

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने कहा- ऑक्सीजन उपलब्ध कराना राज्य की जिम्मेदारी, समन्वय की केंद्रीय व्यवस्था बनाए; 24 घंटे में मरीज को मिले रिपोर्ट

presstv

पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ तथा त्रुटिरहित ढंग से करें निर्वाचन कार्यों का संपादन: कलेक्टर कुलदीप शर्मा

presstv

Leave a Comment