कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने सभी बैंकों को कृषि अधोसरंचना के कार्यों व छात्रों को शिक्षा ऋण स्वीकृत करने के दिये निर्देश - THE PRESS TV (द प्रेस टीवी)
October 4, 2023
THE PRESS TV (द प्रेस टीवी)
छत्तीसगढ़ बालोद जिला

कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने सभी बैंकों को कृषि अधोसरंचना के कार्यों व छात्रों को शिक्षा ऋण स्वीकृत करने के दिये निर्देश

IMG-20230908-WA0033 IMG-20230908-WA0032

बालोद’:–कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने जिले के सभी बैंकर्स को कृषि अधोसंरचना से संबंधित कार्य तथा शिक्षा लोन की स्वीकृति प्राथमिकता के साथ करने के निर्देश दिए। जिससे की विद्यार्थियों को समय पर पैसे के अभाव में अध्ययन-अध्यापन के कार्य परेशानियों का सामना ना करने पड़े। इसके लिए उन्होंने जिले के सभी बैंकर्स को पूरी संवेदनशीलता के साथ अधिक से अधिक शिक्षा लोन स्वीकृत करने के निर्देश दिए है। कलेक्टर श्री शर्मा ने आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित जिला स्तरीय परामर्शदात्री एवं समीक्षा समिति की बैठक में जिले के बैंकर्स को उक्ताशय के निर्देश दिए। बैठक में भारतीय रिजर्व बैंक के जिला अग्रणी अधिकारी सदानंद बक्शी, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपान अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्वत, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक प्रणय दुबे सहित विभिन्न बैंकों एवं संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में कलेक्टर ने विभिन्न बैंकों द्वारा कृषि अधोसंरचना से संबंधित कार्यों की स्वीकृति की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने इस कार्य को विशेष प्राथमिकता के साथ पूरा करने के निर्देश भी दिए। इसी तरह उन्होंने बैंकों द्वारा शिक्षा लोन की स्वीकृत प्रकरणों की भी समीक्षा की। बैठक में कुलदीप शर्मा ने जिला व्यापार एवं उद्योग, अंत्यावसायी सहकारी समिति, खादी एवं ग्रामोद्योग सहित सभी शासकीय विभागों के प्रकरणों की निराकरण की समीक्षा करते हुए बैंकर्स को इसका शीघ्र निराकरण सुनिश्चित करने को कहा। कलेक्टर ने सभी बैंकर्स को प्रकरण अस्वीकृत किए जाने की स्थिति में उनका वाजिब कारण भी दर्शाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को अपने कार्यों में लापरवाही बरतने वाले बैंकर्स के विरूद्ध कार्रवाई हेतु पत्र लिखने के भी निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री जनचैपाल में प्राप्त प्रकरणों के निराकरण की स्थिति की समीक्षा करते हुए इसका शीघ्र निराकरण सुनिश्चित करने को कहा।

Related posts

सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व सीजेआई रमना का आदेश पलटकर रजिस्ट्रार की स्थायी नियुक्ति रद्द की

Admin

इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच*

presstv

जब CM बघेल के हाथ पर शख्स ने मारे एक के बाद एक 5 सोंटे, वायरल हो रहा है Video

presstv

रायपुर : ‘छत्तीसगढ़ मॉडल’ की हुई तारीफ : अपेक्स बैंक के अध्यक्ष ने छत्तीसगढ़ की न्याय योजनाओं सहित ग्रामीण विकास के कार्यों की दी जानकारी

Admin

जन अदालत लगाकर रेत दिया साथी का गला:कांकेर में नक्सलियों ने 3 गांव के लोगों से पूछा- छोड़ें या मारें, ग्रामीण बोले- गद्दार की सजा मौत

Admin

किसी भी शख्स पर IT एक्ट की धारा 66 A के तहत मुकदमा नहीं चलाया जाना चाहिए : सुप्रीम कोर्ट

Admin

Leave a Comment