ग्राम पंचायत पोंडी में नियमों को दरकिनार कर कराया जा रहा कार्य - THE PRESS TV (द प्रेस टीवी)
December 5, 2023
THE PRESS TV (द प्रेस टीवी)
Img 20230918 Wa0004
भोपाल मध्य प्रदेश राज्य शहडोल

ग्राम पंचायत पोंडी में नियमों को दरकिनार कर कराया जा रहा कार्य

IMG-20230921-WA0000
शहडोल। मध्य प्रदेश शासन जहां लोगों को रोजगार दिलाने के हर संभव प्रयास को सफल बनाने में पुरजोर कोशिश में लगी हुई वही वही जनपद पंचायत जयसिंहनगर अंतर्गत ऐसे ग्राम पंचायत है जहां पर लोगों को रोजगार न प्रदाय कर बल्कि मशीनों का उपयोग कर कार्य कराया जा रहा है जिससे ग्राम पंचायत पोड़ी के निवासियों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है आपको बता दें कि मध्यामिक विद्यालय के बाउण्ड्रीवॉल निर्माण में भ्रष्टाचार को सह देकर लोगों की रोजी-रोटी छीनने का प्रयास जिम्मेदारों द्वारा बखूबी से निभाया जा रहा है तभी तो ग्राम पंचायत निर्माण कार्य में जेसीबी का उपयोग गड्ढे खुदवाने के लिए किया गया। जयसिंहनगर ब्लाक के पोडी प्राथमिक विद्यालय परिसर और बरटोला माध्यमिक विद्यालय परिसर में निर्माण में भ्रष्टाचार का खेल बाउंड्री बाल निर्माण की अवधि ज्यादा दिन ना टिकने को सुनिश्चित करता है जिस तरह के निर्माण सामग्रियां स्थल पर पाई गई उससे यह तय होता है कि बाउंड्री वॉल समय से पहले गिर जायेगी सूबे की सत्तासीन शिवराज सरकार भले भ्रष्टाचार के नाम पर जीरो टॉलरेंस की नीति का दावा करे किन्तु उनके मातहत ही भ्रष्टाचार को अंजाम देने में जरा भी नहीं चूकते। हद तो तब पार होती है जब पंचायत के जिम्मेदार ही भ्रष्टाचार में संलिप्त हो भ्रष्टाचार की बांउड्री वाल के निर्माण में सहयोग कर रहे हैं। दरअसल पूरा मामला जिले के जयसिंहनगर ब्लाक के पोड़ी गांव का है जहां वर्तमान में भी बाउंड्रीवॉल के निर्माण का कार्य प्रगति पर है जहां के लोगों ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय परिसर और माध्यमिक विद्यालय की जो बाउंड्रीवाल करवायी जा रही है, उसमें ग्राम पंचायत सचिव और ठेकेदार द्वारा घटिया सामग्री का प्रयोग कर भ्रष्टाचार को सफलतापूर्वक अंजाम दिया जा रहा है।
माध्यमिक विद्यालय परिसर की करवाई जा रही बाउंड्री वॉल में घटिया सीमेंट एक के मसाले का प्रयोग किया जा रहा है जिसमें घटिया किस्म की रेता ज्यादा व सीमेंट का प्रयोग कम कर सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है। माध्यमिक विद्यालय में बनायी जा रही बाउंड्री वॉल के निर्माण में40 mm गिट्टी का प्रयोग और बेस भी सही नहीं भरवाया गया और न ही सही कुटाई की गई है जिससे वह बाउंड्रीवॉल चंद दिनों में ही घराशाई हो हादसे का कारण बन सकती है। अब देखना यह है कि अधिकारियों की निगाह इस भ्रष्टाचार की बाउंड्रीवॉल पर पड़ेगी या फिर झूठी आख्या लगा भ्रष्टाचारी दामन बेदाग कर लेंगे?

इनका कहना है
अगर जेसीबी का उपयोग किया गया है तो यह गलत है हमारे एस्टीमेट में इलाहाबादी ईंटें नहीं है यदि घटिया किस्म के ईंटों का उपयोग हो रहा है तो हम कार्यवाही करवाएंगे
अशोक मरावी
एसडीओ जनपद पंचायत जयसिंहनगर

Related posts

MP में कांग्रेस विधायक की गर्लफ्रेंड ने किया सुसाइड:उमंग सिंघार के साथ भोपाल में तीसरी शादी करने वाली थी सोनिया, मेट्रिमोनियल वेबसाइट पर हुई थी मुलाकात; अंतिम संस्कार में भी पहुंचे विधायक

presstv

रेडक्रॉस के राज्य प्रबन्ध समिति के सदस्य राकेश सोनी के प्रथम नगर आगमन पर हुआ भव्य स्वागत

presstv

गुजरात ब्रिज हादसे में पहला एक्शन:ओरेवा कंपनी का मैनेजर, रिपेयरिंग करने वाले कॉन्ट्रैक्टर समेत 9 अरेस्ट

presstv

ज्ञानवापी केस: हिंदू पक्ष में मतभेद, 11 अक्टूबर को फैसला सुना सकता है कोर्ट

Admin

शहीद की पत्नी को एग्जाम के लिए स्पेशल परमिशन:परीक्षा के समय कुपवाड़ा में शहीद हो गए थे लांस नायक पति अरुण शर्मा

presstv

12वीं के बाद फोटोग्राफी में बना सकते हैं करियर, नाम के साथ मिलेगा अच्छा पैसा

Admin

Leave a Comment