बालोद:– आल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन बालोद इकाई ने ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर गुरुवार को जामा मस्जिद परिसर बालोद में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस दौरान कुल 39 यूनिट रक्तदान हुआ इसमें 37 पुरुष और 7 महिलाओं का योगदान रहा। गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों से आल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर नबी की शान में काफी लोगों ने इंसानियत की खिदमत का पैगाम देते हुए इस रक्तदान शिविर के माध्यम से जरूरतमंदों को हमेशा ब्लड उपलब्ध कराते आ रहे हैं। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में दुर्ग संभाग के सचिव हाजी जाहिद अहमद, जिला संरक्षक हाजी सलीम तिगाला, इस्माइल खान अरमान अंसारी, जिला अध्यक्ष अजहर कुरैशी, जिला सचिव रहीम मोहम्मद ,जिला सहसचिव बसीर खान, हकीम ताज, रिज़वान कुरैशी, समीर मनिहार, हसनैन सिद्दीकी, हम शीरा ग्रुप की अध्यक्ष हसीना बेगम, नूरी शबाना, रशीदा बेगम और सभी फाउंडेशन के सदस्यों का योगदान रहा।