बालोद :—जिले के तीनों विधानसभा में प्रत्याशियों की घोषणा होने के पश्चात भारतीय जनता पार्टी जिला बालोद द्वारा तीनों विधानसभा के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक जिला मुख्यालय बालोद में रखी गई जिसमें संभागीय प्रभारी ,प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी उपस्थित थे। जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पावर ने आसन्न चुनाव को लेकर पार्टी के द्वारा विधानसभा वार कार्य योजना की जानकारी दी, व संगठन द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों के विषय में बताया ।
बैठक में संभागीय प्रभारी भूपेंद्र सवन्नी ने कहा कि 880 घंटे में भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत से छत्तीसगढ़ की जनता के मनसा अनुरूप भाजपा प्रत्याशी एवं कार्यकर्ताओं के माथे पर विजय तिलक लगने वाला है। केवल सरकार बनाना हमारा उद्देश्य नहीं आम जनता के लिए संतुलित, समर्थ, सर्वस्पर्शी सभी के हित में छत्तीसगढ़ नवनिर्माण करने वाली विचारधारा की सरकार भाजपा की सरकार बनेगी भाजपा ने ही छत्तीसगढ़ का निर्माण किया उसको संवारने सजाने का काम भी छत्तीसगढ़ ही करेगी ।हमारी सरकार ने जनता के हित में अनगिनत कार्य किया है। किसानों को 16% ब्याज से मुक्ति दिलाकर शून्य प्रतिशत ब्याज पर कृषि लोन दिए 76 हजार पंप कनेक्शन से 4 लाख 36 हजार मोटर पंप कनेक्शन दिए। नदियों का जाल बिछाकर किसानों को समृद्ध बनाया ।मोदी जी की सरकार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने से हमारे देश का आत्म सम्मान ताकत बढी है। छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार ही लोगों को आवास, शौचालय, गैस, रोजगार सहित सैकड़ो योजनाओं से आम जनता का जीवन स्तर उपर कर करती है 10 वर्षों से विधानसभा में कांग्रेस के विधायक से जनता त्रस्त हो चुकी है यहां से जनता भाजपा को जीतने वाली है पिछले 5 वर्षों में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने अपनी क्षमता से अधिक मेहनत कर पार्टी के कार्यों को किया है माहौल भाजपा के पक्ष में है।
संजारी बालोद विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी राकेश यादव ने कहा कि मैं प्रदेश नेतृत्व का आभारी हूँ, जिसने मुझ जैसे छोटे से कार्यकर्ता को भाजपा का प्रत्याशी बनाया। मै सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करता हूं। मुझे पार्टी ने अवसर दिया कि बूथ अध्यक्ष से प्रदेश मंत्री तक का कार्य सौपा एवं वर्तमान में मुझे जनता की सेवा करने प्रत्याशी बनाया है। 2018 में झूठ की सरकार बनी जिसे उखाड़ फेंकना है हमारी बहनों से वादा करता हूं कि हमारी सरकार बनी तो शराब बंदी करेंगे। डॉक्टर रमन सिंह की सरकार थी तो गांव में अवैध शराब नहीं बिकती थी। कांग्रेस सरकार में थानेदार शराब कोचियाओं को संरक्षण देते हैं। युवाओं को नशे में डुबो दिया गया है, कांग्रेस अकंठ भ्रष्टाचार में डूबी है छत्तीसगढ़ को नशे का गढ़ अपराध का गढ़ बना दिया गया है। मैंने अपने जीवन में ऐसा गुंडाराज नहीं देखा है यहां अवैध रेत खदान कांग्रेस के विधायक के संरक्षण में चल रहा है। इस सब का अंत करने भाजपा की सरकार बनने वाली है।
विधानसभा से प्रत्याशी पूर्व विधायक वीरेंद्र साहू ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने तीन बार मुझ पर विश्वास करके मुझ जैसे साइकिल से पार्टी का झंडा लगाने जाने वाले कार्यकर्ता को प्रत्याशी बनाया है प्रदेश से लेकर बुथ तक के कार्यकर्ताओं का मैं आभार व्यक्त करता हूं। जोगी कांग्रेस सरकार से आज भूपेश कांग्रेस की सरकार से चुनाव लड़ रहे हैं।
सरकारी तंत्र का पूरा जोर सरकार उपयोग करने वाली है हमें कार्यकर्ताओं की मेहनत ताकत एवं आम जनता पर पूरा भरोसा है ।हम जीत कर भ्रष्टाचारी, घोटालेबाज सरकार को उखाड़ फेंकेंगे आज 99% सरपंच, सरकारी तंत्र सरकार के खिलाफ है आज चौक ,चौराहा, नाली पार,तालाब पार पर डिस्पोजल झल्ली चखना मिलता है ।यह वर्तमान सरकार की उपलब्धि है। आजभाजपा को कोई ताकत अब जितने से रोक नहीं सकती। भ्रष्ट कांग्रेस सरकार को अब छत्तीसगढ़ से मुक्ति मिलने वाली है । बैठक का संचालन महामंत्री किशोरी साहू एवं आभार प्रदर्शन जिला उपाध्यक्ष राकेश छोटू यादव ने किया । बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक प्रीतम साहू ,राजेंद्र राय ,वरिष्ठ नेता यशवंत जैन, देवेंद्र जायसवाल,छगन देशमुख, देवेंद्र माहला, चेमन देशमुख, नरेश यदु, त्रिलोकी साहू, ठाकुर रामचंद्राकार, शरद ठाकुर ,नरेश साहू, जयेश ठाकुर ,सुरेश निर्मलकर ,प्रेम साहू ,कौशल साहू, प्रणेश जैन, टिनेश्वर बधेल,रुपेश सिन्हा ,यादव राम साहू ,अश्वनी यादव, राजु श्रीवास्तव,कृतिका साहू, खिलेश्वरी साहू ,दीपा साहू ,शाहिद खान, धरम सिंह साहू, प्रकाश नाहर, सुरेंद्र देशमुख ,कमलेश सोनी ,टोमन साहू,सुरेश केसरवानी, राजीव शर्मा, संदीप सिंन्हा, अमित चोपड़ा, विवेक वैष्णव ,डिशोक जांगड़े, दानेश्वर मिश्रा पालक सिंह ठाकुर, संदीप जैन ,सौरभ चोपड़ा ,अकबर तिगाला, दुर्जन साहू,विनोद गिरि गोस्वामी, चित्रसेन साहू ,नरेंद्र सोनवानी, श्याम सुंदर साहू, शिवेंद्र देशमुख, संजय साहू , सुरेश केसरवानी, बालचंद टंडन गिर जेश गुप्ता, अमीत दुबे सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।