बालोद:–भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में नवरात्रि के शुभ अवसर पर पूजा अर्चना कर कार्यकर्ताओं ने किया प्रवेश कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे जिले भर के कार्यकर्ताओं का हुजूम
विदित हो की छत्तीसगढ़ निर्माण भाजपा के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने किया, वहीं बालोद जिले का निर्माण भाजपा शासन काल में मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने बालोद को जिले की सौगात दी, किंतु भाजपा के कार्यकर्ता अपना जिला भाजपा कार्यालय के लिए लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने अपने कार्यकाल में एक बड़ी उपलब्धि के रूप में निरंतर प्रयास कर जिला स्तर पर संगठन के कार्यों को करने के लिए सर्व सुविधा युक्त विशाल जिला भाजपा कार्यालय के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की लगभग 1 वर्ष में ही जिला भाजपा कार्यालय ने मूर्त रूप ले लिया ।सुसज्जित कार्यालय में नवरात्रि के अवसर पर पूजा अर्चना कर प्रवेश भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया
भाजपा कार्यालय में प्रवेश कर पहला कार्यक्रम विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया ,जिसमें भारतीय जनता पार्टी के तीनों प्रत्याशी उपस्थित थे। मुख्य अतिथि के रूप में कांकेर लोकसभा के क्षेत्रीय सांसद मोहन मांडवी, प्रदेश कोषाध्यक्ष नंदन जैन एवं प्रदेश प्रवक्ता केदार गुप्ता विशिष्ट रूप से उपस्थित हुए। जिला भाजपा अध्यक्ष कृष्णकांत पावर ने स्वागत उद्बोधन मे जिला भाजपा कार्यालय भवन की आवश्यकता एवं निर्माण से जुड़ी बातों को रखा। उन्होंने तीनों प्रत्याशियों के लिए सभी कार्यकर्ताओं को कमर कस कर विजय श्री दिलाने पार्टी के पक्ष में एक-एक वोट दिलाने का संकल्प दिलाया।
मुख्य वक्ता सांसद मोहन मंडावी ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व मे देश की दशा और दिशा तेजी से बदली है ।आज प्रदेश मे 5 साल में कांग्रेस की सरकार ने तेजी से विकास की ओर बढ़ते छत्तीसगढ़ को नशे का गढ़ बना दिया है ।चारों तरफ भ्रष्टाचार और भय का माहौल है ।चम्मच में बासी खाकर छत्तीसगढ़ वालों को छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परंपरा का पाठ पढ़ा रहे हैं
5 साल में जनता ने उनके कार्यों को देखा है अब पूरा मन बना लिया है कि छत्तीसगढ़ में परिवर्तन होगा भाजपा की सरकार बनेगी।
प्रदेश कोषाध्यक्ष नंदन जैन ने कहा कि बंजारी माता की कृपा से उनके आंचल में जिला कार्यालय निर्माण हुआ है ,उनके आशीर्वाद से जिले के तीनों विधानसभा सीट में कमल खिलेगा जनता का अपार समर्थन भाजपा के साथ है यह माहौल बन गया है।
*प्रदेश प्रवक्ता केदारनाथ गुप्ता ने कहा* कि छत्तीसगढ़ में 16 लाख मकान के पैसे मोदी जी ने भेजी मुख्यमंत्री बघेल ने नहीं बनने दिया क्योंकि मोदी जी का नाम होगा 64 लाख लोगों को आवास को नहीं बनने दिया 36 वादे करके आए कांग्रेस सरकार के मंत्री टि एस सिंहदेव ने स्वयं कहा था कि हम धोषणा पत्र के 12 वादे को भी नहीं निभा पाए हैं शराबबंदी का वादा कर शक्ति की आराधना के पर्व पर मातृशक्ति को ठगने का काम भूपेश बघेल की सरकार ने किया है महिला होते हुए भी प्रदेश प्रभारी शैलजा कहती हैं कि शराब बंदी नहीं हो सकती छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की नीतियों से नई पीढ़ी बर्बाद हो रही है चावल घोटाला कर रसोई से 5 हजार करोड़ का चावल चुराने वाली बघेल सरकार को छत्तीसगढ़ की जनता ने नकार दिया है अब भाजपा की सरकार बनना तय है।
*बालोद विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी राकेश यादव* ने सभी कार्यकर्ताओं से आशीर्वाद मांगा कहा कि एक-एक कार्यकर्ता प्रत्याशी बनाकर बूथ पर भाजपा के समर्थन के लिए कार्य में चुट जाए, हम विश्व के सबसे बड़े पार्टी के कार्यकर्ता हैं। हमने जनहित में सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाई है ।हमने शराबबंदी के लिए धरना प्रदर्शन किया है, बेरोजगारी को लेकर आंदोलन किया है,।19 माह की आपातकाल में जनसंघ से लेकर भाजपा के कार्यकर्ताओं को हिला नहीं पाए कांग्रेस के नेता स्वर्गीय नारायण राव पवार, बंसीलाल जैन, विनायक सोनी, लखन छाता ,विवेक कौशिक, सहित दो नेम सिंह साहू एवं भाजपा कोई स्थापित करने वाले प्रतिक वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को स्मरण कर नमन किया, कहा कि आज कांग्रेस की नीतियों से हर वर्ग आहत है ,संविदा कर्मी ,युवा वर्ग, मातृ शक्ति आदि से केवल झूठ बोला गया है। इस झूठ की सरकार को अब जनता उतरेगी भाजपा की सरकार पुनः बनने वाली।
*डौंडी लोहारा के भाजपा प्रत्याशी देवलाल ठाकुर* ने कहा कि मां दंतेश्वरी मैया के आशीर्वाद से परिवर्तन यात्रा भाजपा ने आरंभ की थी। आज संयोग से नवरात्रि पर बंजारी मैया की धरती पर कार्यकर्ता सम्मेलन रखा गया है। यहां के विधायकों ने केवल अपना विकास किया है। क्षेत्र की जनता की स्थिति बदबद से बत्तर है। भेड़िया परिवार ने गरीब आदिवासियों के खून चूसने का काम किया है ।कांग्रेस के विधायक केवल भ्रष्टाचार में संलिप्त रहे हैं। 5 वर्षों तक जनता की शुध लेने का इन्हें मौका नहीं मिला ।
*भाजपा प्रत्याशी वीरेन्द्र साहू ने कार्यकर्ताओं से मांगा आशीर्वाद*
गुण्डरदेही विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी वीरेंद्र साहू ने कार्यकर्ताओं से आशीर्वाद मांगते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने बुथ से एक-एक कार्यकर्ता तैयार रहे। गांव में अवैध शराब बेचने वाली यह सरकार यहां के विधायक सेवा कम दुकान खोलकर अधिक बैठ गए हैं ,40% से कम पर काम स्वीकृत नहीं करते सभी कार्यकर्ता इस सभा से विजय का संकल्प लेकर जाएं ,जनता तैयार बैठी है ,भ्रष्ट कांग्रेस की सरकार को उखाड़ फेंकने मां बंजारी के आशीर्वाद से तीनों विधानसभा में भाजपा की विजय सुनिश्चित है। जनता का आशीर्वाद भाजपा के साथ है।
इस सभा में पूर्व विधायक प्रीतम साहू, राजेंद्र राय सहित पवन साहू, यशवंत जैन, देवेंद्र जायसवाल, किशोरी साहू, लेख राम साहू, अभिषेक शुक्ला, सुदेश सिंह,छगन देशमुख,नरेश यदु , त्रिलोकी साहू, राकेश छोटू यादव, सुशीला साहू, मोहन जैन, प्रतिभा चौधरी, कृतिका साहू ,प्रेमलता साहू ,शरद ठाकुर, नरेश साहू,जयेश ठाकुर, संजय दुबे, राजीव शर्मा ,शाहिद खान ,सुरेश निर्मलकर ,प्रेम साहू, कौशल साहू ,मनीष झा, प्रणेश जैन, टिनेश्वर बघेल, राकेश द्विवेदी ,रुपेश सिन्हा ,आदित्य पिपरे, दीपा साहू, टोमन साहू, जितेन्द्र साहू, शुभ सिह कुरेटी, अकबर तिगाला, डिशोक जांगड़े, लोकेश श्रीवास्तव, कमलेश सोनी कमल पनपालिया सुरेंद्र देशमुख,शेखर वर्मा,दुर्गा नंद साहू,पलक ठाकुर, संजय साहू ,गिरजेश गुप्ता,एकांत पवार , खिलेश्वरी साहू,लीला शर्मा ,डामेश्वरी साहू, रश्मि साहू , मोहनी देवांगन,सत्या गांवरे ,सीता साहू, पूनम साहू, दुर्जन साहू, दानेश्वर मिश्रा, चित्रसेन साहू नरेंद्र सोनवानी भुवन साहू मेहत्तर नेताम, टोमन साहू, खेदुराम साहू, रमन टुवानी, कुलदीप कत्याल, धरम साहू ,खिलु राम साहू, प्रकाश नाहर, युसूफ खान, नरेंद्र सोनवानी, खेमलाल देवांगन ,विकास जैन ,महेश्वरी ठाकुर, डॉ मोना टुवानी, नीतू सोनवानी, सरोज गंगबेर, संतोष देवांगन, टी ज्योति, रामसहाय साहू, होनील दत्त पटेल, सतानंद साहू ,गजेंद्र यादव, मनन गुप्ता, यशवंत साहू, हरिश्चंद्र साहू, गणेश राम साव,कुलदीप यादव, लोकेश साहू ,अरुण साहू ,पार्थ साहू, मनीष साहू अजेंद्र साहू सहित भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।