बालोद :- बीजेपी के विधायक प्रत्याशी राकेश यादव को बालोद नगर पालिका क्षेत्र में जनसंपर्क किये, उन्हें जनता का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। यादव आज शहर के विभिन्न वार्डो में जनसंपर्क कर रहें है। शहरवासी उन्हें पूरा भरोसा दिला रहे कि कमल खिलेगा,उनका कहना है कि राकेश बालोद का नेता नही, बेटा है,
प्रत्याशी यादव जनता के बीच जाकर भाजपा पार्टी को वोट देने की अपील कर रहे। उनके द्वारा पाररास, बूढ़ापारा, मरारपारा, संजय नगर, नयापारा, पांडेपारा में परिवारजनों से मुलाकात कर रहें है। लोगों का भरपूर समर्थन प्राप्त हो रहा, लोग इस बार बदलाव की ओर है।जिसका फायदा भाजपा को मिलेगा।
