Bigg Boss 17: गिरगिट है ये, रंग बदलता रहता है.मुनव्वर फारूकी पर भड़का उनका ही दोस्त - THE PRESS TV (द प्रेस टीवी)
December 5, 2023
THE PRESS TV (द प्रेस टीवी)
N5501478621698174356272fd2b01e386e19c512afa579a780dbc0cebe224efc1316b214491af9b5634b33b
मनोरंजन

Bigg Boss 17: गिरगिट है ये, रंग बदलता रहता है.मुनव्वर फारूकी पर भड़का उनका ही दोस्त

कलर्स टीवी के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ के लेटेस्ट एपिसोड में अभिषेक कुमार, अपने दोस्त मुनव्वर फारूकी को अपना नया टारगेट बनाते हुए नजर आए. दरअसल हर हफ्ते अभिषेक बिग बॉस के घर के अंदर कुछ साथी कंटेस्टेंट को अपना टारगेट बनाकर, उनके साथ लड़ाई करते हुए नजर आते हैं.पिछले हफ्ते ‘भयानक’ (अरुण महाशेट्टी), खानजादी और अंकिता उनके निशाने पर थे और अब मन्नारा-मुनव्वर की बढ़ती दोस्ती देख अभिषेक कुमार ने मुनव्वर पर अपना निशाना साधा है.

मुनव्वर के बारे में बात करते हुए अभिषेक ने कहा, ‘मैं देख रहा हूं कि मुनव्वर सेफ खेल रहा है, वो हर ग्रुप में जाता है, सभी के पॉइंट नोट करता है और ध्यान से आगे बढ़ता जाता है. वह हर बात आपके सामने कह देता है और फिर सबके साथ अच्छा बर्ताव करते हुए ऐसे दिखाता है कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है. मेरे लिए ही देखो, उन्होंने मुझे नॉमिनेट किया और नॉमिनेट करने के बाद वो मेरे पास आए फिर मुझे भाई-भाई कहा और फिर सना के साथ भी चीजें उन्होंने कुछ इस तरह से ही अच्छी रखीं.-महुआ मोइत्रा के साथ हो गया खेला, जानिए क्यों उठ रहे सांसदी पर सवाल

मुनव्वर को कहा ‘गिरगिट’

जब मुनव्वर ने अभिषेक के सामने सफाई देने की कोशिश की, तब उडारियां एक्टर ने उन्हें ये कहते हुए भगा दिया कि वो उनका डेडली गेम प्लान जानते हैं. अभिषेक कि बात सुनकर मुनव्वर ने कहा, ‘मुझे खेलने दो जैसे मैं चाहता हूं, मैं यहां आपको ये बताने के लिए नहीं हूं कि मैं अपना खेल कैसे खेल रहा हूं, कृपया आप अपने रास्ते से आगे बढ़ो.’

मुनव्वर की मजाक करने की आदत पर भी अभिषेक ने आपत्ति जताते हुए कहा कि,’मुझे बुरा लगता है, आप मेरा मजाक उड़ाते रहते हैं. मैं यहां आपका मजाक लेने नहीं आया हूं. आगे से मेरा मजाक बनाने की हिम्मत मत करना. गिरगिट है ये, रंग बदलते रहते हैं, हर दो मिनट में कभी यहां कभी वहां. अब मेरा मजाक बनाने की हिम्मत मत करना, तुम्हें भी वही सुनना पड़ेगा जो हम कहेंगे.’ उनकी ये बातें सुनकर मुनव्वर ने उन्हें कहा, ‘तुम्हें यह पसंद नहीं है, मैं अब ऐसा नहीं करूंगा. मेरी तरफ से अब ये सब खत्म हो चुका है.’

Related posts

गुजरात विधानसभा में 2002 दंगों पर आधारित डॉक्यूमेंट्री के लिए बीबीसी के ख़िलाफ़ प्रस्ताव पारित

Admin

कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव पर BJP का तंज:मूणत ने राहुल गांधी की तस्वीर पर लिखा, कोई भी अध्यक्ष बने निर्देश पीछे से इनके ही होंगे

presstv

Shah Rukh Khan plays a scientist in Ranbir Kapoor, Alia Bhatt-starrer Brahmastra: report

Admin

Iran says coronavirus kills another 97, pushing death toll to 611

Admin

अफगानिस्तान की जीत के हीरो इब्राहिम जादरान ने जो कहा, वो पूरे पाकिस्तान के मुंह पर थप्पड़ है

Admin

Govt hikes excise duty on petrol and diesel by Rs 3 per litre

Admin

Leave a Comment