कलर्स टीवी के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ के लेटेस्ट एपिसोड में अभिषेक कुमार, अपने दोस्त मुनव्वर फारूकी को अपना नया टारगेट बनाते हुए नजर आए. दरअसल हर हफ्ते अभिषेक बिग बॉस के घर के अंदर कुछ साथी कंटेस्टेंट को अपना टारगेट बनाकर, उनके साथ लड़ाई करते हुए नजर आते हैं.पिछले हफ्ते ‘भयानक’ (अरुण महाशेट्टी), खानजादी और अंकिता उनके निशाने पर थे और अब मन्नारा-मुनव्वर की बढ़ती दोस्ती देख अभिषेक कुमार ने मुनव्वर पर अपना निशाना साधा है.
मुनव्वर के बारे में बात करते हुए अभिषेक ने कहा, ‘मैं देख रहा हूं कि मुनव्वर सेफ खेल रहा है, वो हर ग्रुप में जाता है, सभी के पॉइंट नोट करता है और ध्यान से आगे बढ़ता जाता है. वह हर बात आपके सामने कह देता है और फिर सबके साथ अच्छा बर्ताव करते हुए ऐसे दिखाता है कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है. मेरे लिए ही देखो, उन्होंने मुझे नॉमिनेट किया और नॉमिनेट करने के बाद वो मेरे पास आए फिर मुझे भाई-भाई कहा और फिर सना के साथ भी चीजें उन्होंने कुछ इस तरह से ही अच्छी रखीं.-महुआ मोइत्रा के साथ हो गया खेला, जानिए क्यों उठ रहे सांसदी पर सवाल
मुनव्वर को कहा ‘गिरगिट’
जब मुनव्वर ने अभिषेक के सामने सफाई देने की कोशिश की, तब उडारियां एक्टर ने उन्हें ये कहते हुए भगा दिया कि वो उनका डेडली गेम प्लान जानते हैं. अभिषेक कि बात सुनकर मुनव्वर ने कहा, ‘मुझे खेलने दो जैसे मैं चाहता हूं, मैं यहां आपको ये बताने के लिए नहीं हूं कि मैं अपना खेल कैसे खेल रहा हूं, कृपया आप अपने रास्ते से आगे बढ़ो.’
मुनव्वर की मजाक करने की आदत पर भी अभिषेक ने आपत्ति जताते हुए कहा कि,’मुझे बुरा लगता है, आप मेरा मजाक उड़ाते रहते हैं. मैं यहां आपका मजाक लेने नहीं आया हूं. आगे से मेरा मजाक बनाने की हिम्मत मत करना. गिरगिट है ये, रंग बदलते रहते हैं, हर दो मिनट में कभी यहां कभी वहां. अब मेरा मजाक बनाने की हिम्मत मत करना, तुम्हें भी वही सुनना पड़ेगा जो हम कहेंगे.’ उनकी ये बातें सुनकर मुनव्वर ने उन्हें कहा, ‘तुम्हें यह पसंद नहीं है, मैं अब ऐसा नहीं करूंगा. मेरी तरफ से अब ये सब खत्म हो चुका है.’