जागरण संवाददाता, लखनऊ। गोसाईगंज से लापता हुई दो युवतियों को पुलिस ने 10 दिनों में खोज लिया। पुलिस ने एक को जम्मू कश्मीर और दूसरी काे मध्य प्रदेश से बरामद किया है। युवतियों की बरामदगी में पुलिस उपायुक्त दक्षिणी की सर्विलांस टीम की अहम भूमिका रही।
गोसाईगंज के नेवलखेड़ा सिठौली की एक युवती 12 अक्टूबर को लापता हो गई थी जिसकी सूचना कोतवाली में दी गई थी। पुलिस ने सर्विलांस टीम और फोन की काल डिटेल से युवती को खोज निकाला। उप निरीक्षक अनिरुद्ध यादव, आरक्षी गिरीश और साधना ने युवती को जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में स्थित गेंदों थाना क्षेत्र से बरामद कर परिवारीजनों के सुपुर्द कर दिया।
देहरामऊ गांव की एक युवती 15 अक्टूबर को लापता हो गई थी। परिवार के लोगो ने गांव के ही दो युवकों पर युवती को ले जाने का आरोपी लगाया था। पुलिस ने युवती को मध्य प्रदेश के तकिया मोहल्ला, नेवाड़ी से बरामद किया।
उपनिरीक्षक भारत यादव और आरक्षी दिनेश कुमार पटेल तथा काजल ने युवती को सकुशल बरामद किया। इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र मिश्र ने बताया की युवती दोस्ती के चलते किशनी बुजुर्ग झांसी के महेंद्र प्रजापति उर्फ सनम के साथ चली गई थी।
पुलिस उपायुक्त दक्षिणी विनीत जायसवाल, अपर पुलिस उपायुक्त शशांक सिंह और सहायक पुलिस आयुक्त धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी ने त्वरित कार्रवाई कर युवतियों को बरामद करने पर पुलिस टीम की सराहना की।