अमेरिका के डर से नहीं, इस खौफ से इजराइल हमास युद्ध में नहीं कूद रहा ईरान! - THE PRESS TV (द प्रेस टीवी)
December 5, 2023
THE PRESS TV (द प्रेस टीवी)
N5501970021698210037996edc5cd94b3f98201cd80710d3414af4b4c8795b65e245c45337a939a156ce72d
देश दुनिया राजनीति

अमेरिका के डर से नहीं, इस खौफ से इजराइल हमास युद्ध में नहीं कूद रहा ईरान!

इजराइल हमास जंग में ईरान निरंतर हमास के पक्ष में बयान दे रहा है। यहां तक कि इजराइल को अंजाम भुगतने की धमकी भी दे चुका है। किंतु, अभी तक जंग से दूरी बनाए हुए है। इजराइल हमास जंग को 17 दिन से ज्यादा बीत चुके हैं।

अमेरिका ने दो युद्धपोत भी इजराइल के पास तैनात कर दिए हैं। ये युद्धपोत जंग में सीधा हिस्सा नहीं ले रहे, किंतु, इजरायली फौज को सुरक्षा प्रदान कर रहे हैं।

ऐसे में ईरान अभी तक जंग में एंट्री क्यों नहीं कर रहा, इसे लेकर एक्सपर्ट कई अनुमान लगा रहे थे। अब एक रिपोर्ट में एक ऐसी बात पता चली है जो आपको चौंका सकती है। ईरान के जंग में एंट्री नहीं करने की वजह अमेरिका नहीं है बल्कि ईरान की जनता है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ईरान आर्थिक संकट से गुजर रहा है। इसके अलावा हिजाब आंदोलन ने भी सरकार को परेशान कर रखा है और ईरान का एक वर्ग सरकार को लेकर असंतोष से भरा हुआ है।

ईरान के साथ समस्या ये भी है कि ईरान मिडिल ईस्ट के पूरे क्षेत्र में रीजनल मैनेजर बनने की कोशिश कर रहा था। अब जंग में इंटरफेयर नहीं करने से उसकी इस प्लानिंग को झटका लग रहा है।

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नाम न छापने की शर्त पर ईरानी अफसरों ने बताया कि काफी वक्त से हमास के समर्थन में खड़ा ईरान इस संघर्ष को मैनेज करने के प्रयास में दुविधा में है, क्योंकि गाजा पर इजरायली हमले को दूर से देखते रहने से उसके ईरान द्वारा अपनाई गई क्षेत्रीय प्रभुत्व की रणनीति को झटका लग रहा है।

ईरान को सता रहा है ये डर

दूसरी ओऱ अमेरिकी समर्थित इजराइल के विरूद्ध कोई भी बड़ा हमला ईरान पर भारी असर डाल सकता है क्योंकि पहले से ही देश आर्थिक संकट में फंसा है और धार्मिक शासकों के विरूद्ध जनता का गुस्सा भड़क सकता है।

हालांकि कुछ सुरक्षा अफसरों ने गुपचुप रूप से यह भी दावा किया कि शीर्ष नेताओं के बीच आम सहमति बन गई है। अब गाजा से 200 किलोमीटर दूर और निचले इलाकों में इजरायली सेना के ठिकानों पर लेबनानी समूह हिजबुल्ला द्वारा सीमित छापेमारी की रणनीति ही अपनाई जाएगी। ईरान किसी भी बड़े तनाव से बचना चाहता है

Related posts

गुजरात में निर्माणाधीन ओवरब्रिज का हिस्सा गिरा

Admin

*सांसद की अध्यक्षता में दिशा समिति की बैठक संपन्न योजनाओं को बेहतर क्रियान्वयन एवं निर्माण कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के दिए निर्देश*

presstv

पश्चिम बंगाल: शुभेंदु अधिकारी और उनके भाई पर राहत सामग्री की चोरी के आरोप में केस दर्ज

presstv

दिल्ली सरकार का केन्द्र पर हमला:सीएम ने कहा -केंद्र हमें ऑक्सीजन दे हम 24 घंटे में कर देंगे नौ हजार अतिरिक्त ऑक्सीजन बेड का निर्माण

presstv

नगालैंड: राज्य को पहली बार मिलीं महिला विधायक, दो प्रत्याशी विजयी

Admin

सीबीआई ने लालू यादव के ख़िलाफ़ बंद किया गया भ्रष्टाचार का केस फिर खोला

Admin

Leave a Comment