कांग्रेस ने गरीब,आदिवासी किसान, मजदूर के चेहरे में लाई है,खुशी। छत्तीसगढ़ माहतारी के विकास के लिए मांगा जन समर्थन- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल - THE PRESS TV (द प्रेस टीवी)
December 5, 2023
THE PRESS TV (द प्रेस टीवी)
20231025 134051
छत्तीसगढ़ बालोद जिला

कांग्रेस ने गरीब,आदिवासी किसान, मजदूर के चेहरे में लाई है,खुशी। छत्तीसगढ़ माहतारी के विकास के लिए मांगा जन समर्थन– मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

20231025 130927
बालोद:–मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बालोद आगमन हुआ। वह तांदुला रिसार्ट में बने हेलीपैड में पधारे ।पश्चात कलेक्ट्रेट में जिले के तीनों कांग्रेस के प्रत्याशियों संजारी बालोद से श्रीमती संगीता सिन्हा,डौंडी लोहारा विधानसभा से श्रीमती अनिला भेड़िया एवं गुंडरदहि विधानसभा से कुंवर सिंह निषाद ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ नामांकन फार्म जमा किए। उनके नामांकन भरने के बाद कार्यक्रम स्थल सरदार वल्लभभाई पटेल मैदान में आम सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जब रायपुर आए थे ,तो उन्होंने घोषणा की थी कि, कांग्रेस की सरकार बनेगी तो हम जाती जनगणना करवाएंगे एवम प्रियंका गांधी ने ने भी कहा था की साडे सत्रह लाख गरीब परिवार के लोगों को आवास योजना का लाभ दिलाएंगे। जिसके तहत हमने साडे सात लाख गरीब लोगों को आवास योजना का लाभ दीये है। हमने साढ़े सात लाख गरीब परिवार के लोगों को आवास की व्यवस्था करवाई है ,और उनके खाते में पच्चीस पच्चीस हजार रुपए उनके खाते में राशि डाल दिया गया है ।उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश के किसान को शक्तिशाली, समृद्ध बनाने के लिए हम फिर से उनके कर्ज माफी की घोषणा किए हैं। जिससे गरीब, आदिवासी, किसान, मजदूर के चेहरे में खुशहाली आएगी ।
केंद्र सरकार पैसा दे या ना दे हम गरीब परिवार के आवास बना के रहेंगे, यह मेरा वादा है, हमारी सरकार किसान, मजदूर,गरीबो की सरकार है। मेरा किसानों के कर्ज माफी की घोषणा से बीजेपी वालों को पीड़ा होती है, कांग्रेस के काम से बीजेपी वालों को पीड़ा होती है, तो रेवड़ी कहते हैं, उनको पीड़ा होने दो, मैं छत्तीसगढ़ महतारी के खातिर छत्तीसगढ़ के किसान मजदूर की खुशहाली के लिए यह सब घोषणाएं की है, उन्होंने जनमानस को कहां की भाजपा को वोट दोगे, तो पैसा अडानी के पास जाएगा, और कांग्रेस को वोट दोगे तो, किसान ,गरीब आदिवासी मजदूरों एवम पिछड़ो की सुख समृद्धि बढ़ेगी।

उक्त कार्यक्रम में बालोंद,
गुरुर ,डौंडीलोहारा,गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी श्रीमती संगीत सिंहा, श्रीमती अनिला भेड़िया, कुंवर सिंह निषाद । जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष चंद्रप्रभा ठाकुर,ब्लाक अध्यक्ष चन्द्रेश हीरवानी, पूर्व विधायक भैया रामसिन्हा, डोमेन्द्र भेड़िया,संघठन जिला प्रभारी बीरेश ठाकुर, पुरषोत्तम पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा ,आलोक चंद्राकर,गोपाल प्रजापति,पीयूष सोनी,राजेन्द्र साहू, रामजीभाई पटेल, अनिल यादव, प्रेमचंद चिरसागर, हँसमुख तुवानी,दुलीचंद गोयल, साजन पटेल,प्रशांत बोकड़े,अनिल यादव,मतीन खान, रश्मि दुबे, भगवती सोनकर ,हसीना बेगम, चमेली साहू, दाऊद खान,अंचल साहू,व कांग्रेस के विभिन्न प्रकोष्ठ के पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं युवा मोर्चा के पदाधिकारी कार्यकर्ता, महिला मंडल, महिला कार्यकर्ता काफी संख्या में उपस्थित थे।
बालोद जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशियों को विजयश्री दिलाने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मांगा जनसमर्थन।
कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट धीरज उपाध्याय एवं आभार प्रदर्शन नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा ने किया।

Related posts

कोरिया वनमण्डल में हो रहे घोटाले पर कार्यवाही नहीं? जमकर लूटा जा रहा है जंगल? फर्जी देयक भुगतान से करोणा का घोटाला? छत्तीसगढ़ सरकार में सब हो गए कमीशन खोर तो कार्यवाही और जांच करे तो कौन ?

presstv

मंत्रिपरिषद की बैठक : दिनांक – एक मई 2022

Admin

नौकरी-बिजनेस नहीं, गांव भर करता है यूट्यूब से कमाई, पढ़े-लिखे लोग बनाते हैं वीडियो

Admin

टायर फटा, एक के बाद एक टकराए 3 ट्रक:हादसे में तीन की हालत गंभीर,

Admin

कोरिया जिले के खोंगापानी, लेदरी झगराखण्ड क्षेत्र में हाइटेक तरीके से चल रहा सट्टे का कारोबार

Admin

मारकर दफनाने की खबर, पता लगाने JCB से खुदाई:5 साल पहले लापता हुई लड़की से जुड़ा है मामला, हो सकता है बड़ा खुलासा

Admin

Leave a Comment