'पाकिस्तान में कहीं से भी चुनाव तो जीत कर दिखाएं', 4 साल बाद ब्रिटेन से लौटे नवाज शरीफ को इमरान का चैलेंज - THE PRESS TV (द प्रेस टीवी)
December 5, 2023
THE PRESS TV (द प्रेस टीवी)
N5506060161698298479321100353d5cbef4c87d43afac0046bf49603fb053be80c4580f06b7846aec590c7
राजनीति

‘पाकिस्तान में कहीं से भी चुनाव तो जीत कर दिखाएं’, 4 साल बाद ब्रिटेन से लौटे नवाज शरीफ को इमरान का चैलेंज

पाकिस्तान पूर्व पीएम इमरान खान ने नवाज शरीफ को चुनौती दी है। इमरान खान ने कहा कि नवाज शरीफ जहां से चुनाव लड़ेंगे मैं भी वहीं नामांकन करूंगा फिर देखते हैं कौन जीतता है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में अब बहुत बदलाव आया है।

जहां की आवाम अब अपने मतों को प्रयोग करना अच्छी तरह से जानती है। वो दिन चले गए जब सत्तारूढ़ दल को दबाव के कारण वोट मिल जाता था। इमरान खान ने कहा कि नवाज शरीफ जहां से चुनाव लड़ेंगे मैं भी वहीं नामांकन करूंगा।

नवाज शरीफ को चुनौती देते हुए पूर्व पीएम इमरान खान ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो संदेश में कहा कि वह समय चला गया जब सत्ता के संरक्षण में लोग चुनाव जीत जाते थे। उन्होंने कहा, “मेरी चुनौती यह है कि वह जिस भी निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे, मैं भी वहां से चुनाव लड़ूंगा। और मैं प्रचार भी नहीं करूंगा… लेकिन मैं आपको बता रहा हूं कि देश बदल गया है। लोग ऐसे उम्मीदवारों को वोट नहीं देंगे।” वे दिन गए जब कोई भी उम्मीदवार, जिसे सत्ता का समर्थन प्राप्त था, चुनाव जीत जाता था।”

नवाज शरीफ पाकिस्तान से बाहर निकाले के जाने से पहले तीन बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रह चुके हैं। नवाज 21 अक्टूबर को वापस देश लौट आए। वह पिछले चार साल से ब्रिटेन में रह रहे थे। पाकिस्तान आने के बाद से वे पीटीआई प्रमुख के निशाने पर हैं। इमरान खान ने कहा कि ये बात सामने आ रही है कि नवाज शरीफ की वापसी के बाद एक स्तरीय खेल का मैदान स्थापित किया जाएगा। उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के सभी मामले वैसे भी बंद कर दिए गए हैं। अब, क्या बचा है? वे पीटीआई को खत्म करने और इमरान खान के जेल जाने का इंतजार कर रहे थे।”

उन्होंने आगे कहा, “मैं नवाज द्वारा चुने गए किसी भी निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ूंगा और मैं उन्हें आश्वासन देता हूं कि मैं उस निर्वाचन क्षेत्र में चुनावी कैंपेन भी नहीं करूंगा। मैं आपको पाकिस्तानी लोगों की भावनाओं के बारे में बताऊंगा। चुनाव में उन्हें एहसास हो जाएगा कि यह देश ने बदल चुका है। यहां की जनता ऐसे लोगों को कभी वोट नहीं देगी, सोशल मीडिया ने लोगों को बदल दिया है। वे दिन गए जब, जिन्हें (सैन्य) प्रतिष्ठान का संरक्षण प्राप्त था और हर बार वे निर्वाचित होते थे।”

बता दें कि पाकिस्तान चुनाव आयोग (ईसीपी) ने घोषणा की है कि आम चुनाव जनवरी 2024 के आखिरी सप्ताह में होने की उम्मीद है। हालांकि, तारीख की घोषणा नहीं की गई है।

Related posts

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस अध्यक्ष पद संभाला, सोनिया ने कहा- परिवर्तन संसार का नियम है

presstv

रिलायंस अस्पताल को फोन पर उड़ाने की धमकी

Admin

मतदाताओं से जनसंपर्क कर, अपने पक्ष में मांग रही है आशीर्वाद, निर्दलीय प्रत्याशी— मीना सत्येंन्द्र साहू

presstv

‘साहिबज़ादे शहादत दिवस’ को ‘वीर बाल दिवस’ के रूप में मनाए जाने का सिख संगठनों ने किया विरोध

Admin

मैं कांग्रेसी ही नहीं बल्कि दलित का बेटा भी, असम मामले पर राहुल मजबूती से मेरे साथ- बोले जिग्नेश मेवाणी

Admin

ज्ञानवापी सर्वे पूरा: कुएं में जहां शिवलिंग मिला वो जगह होगी सील, हिंदू पक्ष के सोहन लाल बोले- अब मलबे के नीचे जांच की मांग, फोटोग्राफर ने किए कई खुलासे

Admin

Leave a Comment