अमेरिका में भड़की इजराइल-फिलिस्तीन युद्ध की आग, यहूदी छात्रों ने लाइब्रेरी में ली पनाह; दरवाजे पीटते रहे प्रदर्शनकारी - THE PRESS TV (द प्रेस टीवी)
December 5, 2023
THE PRESS TV (द प्रेस टीवी)
N550617112169829873941910331ed01ec5a52745495358d37cb5a86a58948ae7abd73340fffaf2fc68d17d
देश दुनिया वर्ल्ड न्यूज

अमेरिका में भड़की इजराइल-फिलिस्तीन युद्ध की आग, यहूदी छात्रों ने लाइब्रेरी में ली पनाह; दरवाजे पीटते रहे प्रदर्शनकारी

World News: इजराइल में 7 अक्टूबर को हुए हमास के आतंकी हमलों के बाद से युद्ध छिड़ गया है। इस जंग में अमेरिका खुलकर इजराइल के समर्थन में उतर गया है। युद्ध की आग अमेरिका में भी भड़कती नजर आ रही है।

दरअसल ए न्यूयॉर्क में कूपर यूनियन की एक लाइब्रेरी में यहूदी छात्रों के एक समूह ने उस वक्त शरण ली, जब प्रदर्शनकारियों के एक गुट ने नारे लगाए। टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के अनुसार, इस प्रदर्शन में “फिलिस्तीन आजाद करो” के नारे लगाए गए। द टाइम्स ऑफ इज़राइल ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि जब छात्र लाइब्रेरी के अंदर थे तो प्रदर्शनकारी दरवाजे को पीटते रहे।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

रिपोर्ट में न्यूयॉर्क पुलिस विभाग (एनवाईपीडी) का हवाला देते हुए कहा गया है कि यहूदी छात्रों को लाइब्रेरी से सुरक्षित निकाल लिया गया था। इजराइली सरकार के अनुसार, हमास के आतंकवादी हमलों में 1,400 से अधिक लोग मारे गए थे, जबकि 5,400 से अधिक लोग घायल हुए थे, द जेरूसलम पोस्ट ने बताया कि गाजा में आतंकवादियों ने 222 लोगों, ज्यादातर नागरिकों को बंधक बना रखा है। गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इजराइली हवाई हमलों के कारण मंगलवार को कम से कम 704 लोगों की मौत हो गई, जिनमें अधिकतर महिलाएं और बच्चे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इजराइली हमलों में 5,700 फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जिनमें से 2,300 नाबालिग हैं।

इजराइल ने भारत से किया ये आग्रह

भारत में इजराइल के राजदूत नाओर गिलोन ने बुधवार को कहा कि भारत के लिए समय आ गया है कि वह अन्य कई देशों की तरह हमास को आतंकवादी संगठन घोषित करे। इजराइली राजदूत ने पत्रकारों से बातचीत में हमास के खिलाफ आतकंवाद-रोधी अभियानों में इजराइल का समर्थन करने के लिए भारत के प्रति आभार भी प्रकट किया। गिलोन ने कहा कि इजराइल ने सात अक्टूबर को हुए बर्बर हमले के बाद संबंधित भारतीय प्राधिकारियों से हमास को आतंकवादी संगठन घोषित करने का आग्रह किया है। इसके साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले को पहले भी उठाया जा चुका है।

भारत में यहूदी विरोधी भावना का कोई इतिहास नहीं

गिलोन ने प्रेस वार्ता में कहा, ‘हमारे लिए महत्वपूर्ण देश हमारे साथ हैं। ये दुनिया के लोकतंत्र हैं। ऐसा कहने के बाद…मुझे लगता है कि भारत द्वारा हमास को आतंकवादी संगठन के रूप में घोषित करने का समय आ गया है।’ बुधवार को अमेरिकी यहूदी समिति (एजेसी) में भारतीय-यहूदी संबंधों के कार्यक्रम निदेशक निसिम रूबेन ने इजराइल के समर्थन में कांग्रेस की ब्रीफिंग में कहा कि भारत एकमात्र ऐसा देश है जहां यहूदी विरोधी भावना का कोई इतिहास नहीं है।

Related posts

सीएम को पत्र लिखकर राज्यपाल ने की राज्य के वित्त मंत्री पर कार्रवाई की मांग

presstv

राज्यों में दलों के साथ गठबंधन पर चिंतन शिविर में भी चिंतन नहीं कर पाई कांग्रेस, राहुल गांधी ने कुछ कहा तो पार्टी कुछ और

Admin

ध्वनि प्रदूषण के साइड इफेक्ट्स:शोर से पशु-पक्षियों की आवाज ऊंची हो रही, इंसानों में दिल की बीमारी का खतरा

presstv

फ्लोरिडा में इयान तूफान से तबाही, 2 की मौत:250KMPH की रफ्तार से चली हवाएं, सड़कों पर शार्क नजर आई

Admin

जेएनयू के नए नियम: धरना देने पर छात्रों पर 20,000 रुपये जुर्माना, घेराव पर निष्कासन

Admin

नक्सलियों ने DRG की टीम पर किया हमला,जवाबी कार्रवाई में कई माओवादियों के घायल होने की खबर

presstv

Leave a Comment