बालोद:– छत्तीसगढ़ प्रदेश सह प्रभारी नितिन नवीन,कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद मोहन मंडावी, भाजपा के केंद्रीय संभाग प्रभारी दुर्ग रविंद्र कुमार राय, के साथ बालोद जिले के अंतर्गत तीनो विधानसभाओं में भारतीय जनता पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र से राकेश यादव , डौंडी लोहारा विधानसभा से अधिकृत प्रत्याशी देवलाल ठाकुर, गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र से अधिकृत प्रत्याशी वीरेंद्र साहू ने नामांकन फार्म जमा किया ।पश्चात रैली व आमसभा का कार्यक्रम सरदार वल्लभभाई पटेल में संपन्न हुआ।
भाजपा के छत्तीसगढ़ प्रदेश सह प्रभारी नितिन नवीन ने कांग्रेस सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया कहते है,लेकिन छत्तीसगढ़ को यह सरकार भू माफिया का अड्डा बना दिया है । गरीबों के छत का आवास छीन लिया है ,गरीबों के खाते में 25-25 हजार देने का झूठा वादा किया गया है। हमने प्रदेश में कई जनहित मुद्दे को लेकर कई आंदोलन किए हैं, लगातार आंदोलन से हमने भूपेश की नींद उड़ा दी हैं। प्रदेश में कई भ्रष्टाचार हो रहे हैं । नरवा घुरवा बाड़ी योजना धरातल में दिखती नहीं है। गोबर घोटाला हो रहा है। सड़कों पर गाय ,बैल पशुओं का जमावड़ा रहता है, जिसकी चिंता इस सरकार को नहीं है ।
उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने संकल्प लिया है ,कि हम किसानों का अहित नहीं होने देंगे। बीजेपी की सरकार बनती है, तो हम छत्तीसगढ़ के किसानों के हित में काम करेंगे।
उन्होंने भूपेश सरकार पर आरोप लगाया की छत्तीसगढ़ के किसान और गरीब जनता की कमाई का पैसा एटीएम के रूप में अपने हाई कमान को सौंप कर अपनी कुर्सी बचा कर रखा है। लगातार कुर्सी बचाने का काम चल रहा है ,छत्तीसगढ़ को एटीएम के रूप में उपयोग किया जा रहा है, इस एटीएम वाली सरकार को हमें बदलना है। और हमारे बालोद जिले के भाजपा के अधिकृत तीनों प्रत्याशियों को भारी बहुमत से जिताना है।
संजारी बालोद विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी राकेश यादव ने आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि माननीय अटल जी ने छत्तीसगढ़ राज्य की सौगात दी और डॉ रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ को सवारा ,सजाया
2016 में भाजपा ने शराबबंदी की ,हमारी सरकार ने माता बहनों को अधिकार दिया और महिला कमांडो के नेतृत्व में बालोद में एक पहचान बनाई और उन्होंने एक सामाजिक आंदोलन चलाकर क्षेत्र में शराबबंदी के लिये अभियान चलाया।
भाजपा की सरकार में कहीं भी अवैध शराब की बिक्री नहीं हो रही थी ,लेकिन दुर्भाग्य है, जब से कांग्रेस की सरकार बनी है। जगह-जगह अब शराब की बिक्री हो रही है।ऐसी जनहित विरोधी सरकार को बदलना है।
सभा को कांकेर लोकसभा सांसद मोहन मंडावी ने भी संबोधित किया ।उक्त कार्यक्रम में पूर्व विधायक प्रीतम साहू, जिला भाजपा अध्यक्ष कृष्णकांत पवार, किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष पवन साहू ,अमित शुक्ला ,किशोरी साहू ,देवेंद्र जायसवाल, राकेश छोटू यादव, रिंकू शर्मा ,नितेश वर्मा, लोकेश श्रीवास्तव ,अकबर तिगाला, कमलेश सोनी, सुरेश निर्मलकर, एवम वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रदेश पदाधिकारी,जनप्रतिनिधि ,समस्त मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थिति थे ।