बालोद:– संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र की लोकप्रिय प्रत्याशी श्रीमति संगीता सिन्हा का आज अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम ओरमा, खरथुली, भोथली, जगन्नाथपुर साकरा, परसदा ,दरबारी नवागांव, डेगरापार व अन्य ग्रामो में सघन जनसंपर्क किया।अभियान के तहत ग्रामीणों से संपर्क कर कांग्रेस की सरकार पर भरोसा जताते हुए विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए अपने पक्ष में वोट देने की अपील की तथा कांग्रेस के प्रत्याशी श्रीमती संगीता सिन्हा के पक्ष में कांग्रेस पार्टी के पंजा छाप वाले बटन को दबाकर भारी मतों से विजयी बनाने की आमजन से अपील की।
उन्होंने कहा की सेवा ही मेरा धर्म है, आप मेरे पक्ष में वोट करिए, मैं आपके क्षेत्र की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहूंगी।
उन्होंने कहा कि जनसम्पर्क के दौरान ग्राम वासियों से मिलकर उनकी अपेक्षाओं और सुझावों को मैंने स्वीकार कर क्षेत्र की जनता ने कांग्रेस सरकार के मौजूदा कार्यकाल से संतुष्ट हैं और प्रशंन्न है, ग्रामीणों का कांग्रेस पर भरोसा है,वे कांग्रेस की सरकार बनाने में दृढ़ संकल्पित है।
