बालोद :–आज भाजपा के प्रत्याशी राकेश यादव ने संजारी बालोद विधानसभा के ग्रामों में जनसंपर्क किया। उन्हें क्षेत्र से अपार जन समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के विकास के साथ बेरोजगारों, नौजवानों, किसानों एवं महिलाओं समेत समाज के सभी वर्गों के उत्थान के लिये हमारी पार्टी प्रतिबद्ध है। मिल रहे अपार जनसमर्थन से यह तय हो गया है कि भाजपा प्रचंड जीत दर्ज कराएगी।
उन्होंने कहा कि गंगरेल से तांदुला लिंक नहर निर्माण, बालोद से बिलासपुर सीधी रेल सेवा, केंद्रीय विद्यालय, मेडिकल कालेज सहित बिजली, पानी, सड़क, बेरोजगारी, जाति व निवास प्रमाण पत्र आदि मुद्दों के साथ हम विधानसभा चुनाव मैदान में उतरे है, और आप लोग के आशीर्वाद से आज बाकी सरकार बनाएंगे
