बालोद :— मंगलवार को स्थानीय कांग्रेस भवन में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अमीन मेमन का आगमन हुआ ।
पदाधिकारीयों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में शांति, सद्भावना और तरक्की के लिए अनिवार्य रूप से कांग्रेस की ही सरकार बननी चाहिए। क्योंकि भारतीय जनता पार्टी लोगों को जोड़ने के बजाय तोड़ने का कार्य करती है। इसलिए सभी पदाधिकारी एकजुट होकर प्रदेश सरकार के कार्यों को आम लोगों तक पहुंचा कर कांग्रेस प्रत्याशीयों के पक्ष में वोट डालने की अपील करें।
सभा को संबोधित करते हुए अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष मोहम्मद जुबेर ने कहा कि हम सभी अल्पसंख्यक वर्ग कांग्रेस की रिति निति को आम लोगों को बताएं ताकि कांग्रेस पार्टी के पक्ष में ही माहौल बने ।
सभा में बालोद नगर पालिका परिषद अध्यक्ष विकास चोपड़ा ने कहा कि जिले के तीनों प्रत्याशी अवश्य ही विजयी होंगे। इसलिए आप सभी अपनी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें। कार्यक्रम को प्रदेश सचिव एवं बालोद विधानसभा प्रभारी जेबा कुरैशी ने भी संबोधित किया ।
कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन चुनाव प्रभारी रामजी भाई पटेल ने किया और कार्यक्रम का संचालन अंचल साहू ने किया ।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष इकबाल सिंह भल्ला, युवा कांग्रेस महासचिव गुलजेब अहमद ,प्रदेश महासचिव आशीष मीका, प्रदेश सचिव शाहनवाज खान दादू ,असरार अहमद ,शकील खान ,स्माइल खान,नवाब तिगाला, शादाब खान,प्रीत क्त्याल ,विनोद बंटी शर्मा ,कमल टुवानी, इमरान खान, अमजद खान ,शाहिद खान ,अयाज कुरेशी ,निजामुद्दीन, सहित अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।