बालोद :–भाजपा ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है, जिसको लेकर भाजपा प्रत्याशी राकेश यादव इस घोषणा पत्र के जरिए आम मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि भाजपा की बनेगी सरकार तो विवाहित महिलाओं को 1000 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे, विवाहित महिलाओं के बैंक खातों में प्रतिमाह एक हजार रुपये भेजे जाएंगे।इससे करोड़ों महिलाओं के जीवन में पुनर्जागरण और वे आर्थिक रूप से मजबूत होंगे ।
प्रतिवर्ष 12 हजार रुपये से महिलाओं को काफी मदद मिलेगी। इससे उन्हें जीवनस्तर में सुधार करने, आत्मसम्मान से जीवन जीने और गरीबी उन्मूलन में सहायता मिलेगी।उन्होंने कहा कि भाजपा का लक्ष्य राज्य की महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाना है,उनके स्वास्थ्य में सुधार करना है। इसके साथ ही पारिवारिक निर्णयों में महिलाओं के प्रभाव को बढ़ाना भी है। हमारी पार्टी का उद्देश्य है। इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए भाजपा के उम्मीदवार को विजय श्री दिलाए ।
