बालोद :—भाजपा प्रत्याशी राकेश यादव के पक्ष में प्रचार हेतु साहू समाज के गौरव बालोद जिले के मूल निवासी रामेश्वर तेली पेट्रोलियम प्राकृतिक गैस मंत्रालय राज्य मंत्री व श्रम रोजगार मंत्रालय में राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त है, का 6 नवंबर सोमवार को ग्राम करहीबदर में 12:00 बजे, झलमला में 1:30 बजे, जगन्नाथपुर में 2:30 बजे, ग्राम लाटाबोर में 3:00 बजे, आमसभा को संबोधित करेंगे। इस चुनावी सभा में कृष्णकांत पवार अध्यक्ष भाजपा जिला बालोद, राकेश यादव संजारी बालोद विधानसभा प्रत्याशी, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पदाधिकारी गण सम्मिलित होंगे।
उक्त जानकारी अध्यक्ष ग्रामीण मंडल बालोद प्रेम साहू ने दी , दानेश्वर मिश्रा, चित्रसेन साहू महामंत्री ग्रामीण मंडल बालोद ने सभा में 1 घंटे पहले समस्त कार्यकर्ता,बूथ कार्यकर्ताओं व मतदाताओं के साथ उपस्थिति प्रदान कर सभा को सफल बनाने की अपील की है।
