बालोद:–कांग्रेस सरकार पर भरोसा बरकरार -रखते हुए जनसंपर्क कार्यक्रम में संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र की कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती संगीता सिन्हा ने गुरुर के ग्राम कान्हापूरी, सोनइडोंगर चूल्हापथरा, धानापूरी, ख़ैरडीगी, बोडेनाडिही, गोटाटोला, मुजालगोंदी, पोंड, अलोरी, अमलीपुरा, मोखा में जनसंपर्क किया वे मतदाताओं के बीच पहुंची ,श्रीमती संगीता सिन्हा ने अपने उद्बोधन में भाजपा के 15 वर्ष की सरकार के कुशासन को गिनाते हुए कहा कि किस तरह से दूरस्थ अंचलों सहित मुख्य मार्गो में भी सड़के खस्ता हाल थी ,छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनते ही नई सड़को का जाल बिछाया गया।
सड़कों का संधारण किया गया। डामरीकरण ,सीसी रोड , कला मंचों का निर्माण , सांस्कृतिक भवनों का निर्माण,गांवो में गौठानो का निर्माण ,खाद्य गोदाम,किसान कुटीर , नए स्कूल भवनों का निर्माण एवं संधारण, नई सोसाइटियों का निर्माण शुद्ध पेयजल व्यवस्था सहित गांव की मूलभूत आवश्यकताओं का पूरा ख्याल रखते हुए यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार ने विभिन्न विकास कार्य किए हैं, इन विकास कार्यों के आधार पर मुझे विश्वास है, कि पुनः भारी बहुमत से मुझे संजारी बालोद का विधायक बनायेंगे ।
