बालोद:— सोमवार को राजीव भवन में कांग्रेस पार्टी ने प्रेस वार्ता आयोजित की जिसमें जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रशांत बोकड़े ने भाजपा के द्वारा जारी घोषणा पत्र को लेकर आरोप लगाया और कहा की भाजपा द्वारा लाया गया घोषणा पत्र,एकमात्र ढकोसला है। बीजेपी वाले शराबबंदी की बात कहते हैं, उन्हें अपने घोषणा पत्र में कहीं भी शराब बंदी का उल्लेख नहीं किया है ,उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी की 15 साल की सरकार थी, ये सरकार किसानों के लिए कोई काम नहीं किया है। यह 15 साल विनाश का था और कांग्रेस का 5 साल विकास का रहा है। माननीय भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश लगातार विकास की ओर अग्रसर है ।कांग्रेस ने आदिवासीयों, किसान, मजदूर, गरीब वर्ग,व सभी लोगों का विकास किया है। हमारे घोषणा पत्र में किसानो का 20 क्विंटल प्रति धान खरीदी ₹ 200 यूनिट बिजली फ्री तथा धान का मूल्य 3200 ₹ क्विंटल देने का वादा भूपेश सरकार का है और यह वादा पूरा होगा।
प्रेस वार्ता में पधारे प्रदेश अध्यक्ष मीडिया विभाग आशीष द्विवेदी ने कहा कांग्रेस ने पूर्व में अपने घोषणा पत्र में वादा किया था, उसको पूरा किया है ,और आम जनता पर इस सरकार का पूरा भरोसा है ।भूपेश सरकार ने जो वादा किया है, उसको पूरा किया है, भूपेश जी का वादा है ,अब की बार 75 पर, इन वादों को पूरा करने के लिए हम प्रदेश सरकार की योजनाओं को और किसानों के कर्ज माफी, धान का समर्थन मूल्य 3200₹ प्रति क्विंटल देने की बात को लेकर हम जनता के पास जा रहे हैं और कांग्रेस उम्मीदवारों को विजयश्री दिलाने के लिए लगातार प्रयासरत है।
वार्ता में प्रदेश सचिव युवक कांग्रेस छत्तीसगढ़ एखलाक खान, शहर युवक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल यादव, कांग्रेस से विनोद टावरी, मीडिया चेयरमैन जिला युवा कांग्रेस आदित्य दुबे एवं कांग्रेस के पदाधिकारी उपस्थित थे।
