बालोद:–संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी मीना साहू ने अपने विधानसभा के मुख्यालय गुरुर व बालोद में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद से लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र में अपने समर्थकों के साथ चुनावी जनसंपर्क पर निकल पड़ी है
।वह ग्राम करकाभाट,पर्रेगुड़ा,बरही,काडे,गोड़पाल, मुल्लेगुड़ा,हर्राठेमा,मुल्ले,मालगांव, नाररा,धरमपुरा,मटिया, सालहेटोला,अधियाटोला,देवारभाट पाकुरभाट ,देवउतराई, शिवनी के ग्रामीण मतदाताओं से मिलकर अपने पक्ष में मत डालने का आव्हान कर मीना साहू ने कहा कि मैं आप लोगों का आशीर्वाद लेने आई हूं ,मैं विश्वास दिलाती हूं कि ,आपके विश्वास पर खरा उतरूंगी।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जन समस्याओं, शिक्षा, स्वास्थ्य,पेयजल आदि मूलभूत समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करने की बात करते हुए ,अपने मतदाता भाई बहनों युवाओं से चुनाव चिन्ह कांच का गिलास छाप पर मत डालकर मीना सत्येंद्र साहू को विजयी दिलाने की अपील कर रही है।
