कांग्रेस गरीब,आदिवासी,किसान मजदूर,दलित के चेहरे में लाई है खुशी,छत्तीसगढ़ के विकास के लिए मांगा जन समर्थन - प्रियंका गांधी - THE PRESS TV (द प्रेस टीवी)
December 5, 2023
THE PRESS TV (द प्रेस टीवी)
20231107 140219
छत्तीसगढ़ बालोद जिला राजनीति

कांग्रेस गरीब,आदिवासी,किसान मजदूर,दलित के चेहरे में लाई है खुशी,छत्तीसगढ़ के विकास के लिए मांगा जन समर्थन — प्रियंका गांधी

20231107 135600
बालोद:– अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी का बालोद आगमन हुआ। सभा स्थल के समीप बने हेली पैड में उतरी। पश्चात सभा स्थल पहुंचकर जिले के तीनों कांग्रेस के प्रत्याशियों संजारी बालोद से श्रीमती संगीता सिन्हा,डौंडी लोहारा विधानसभा से श्रीमती अनिला भेड़िया एवं गुंडरदहि विधानसभा से कुंवर सिंह निषाद के पक्ष में चुनावी सभा सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि
मैं तांदुला नदी की धरती को प्रणाम करती हूं ,इस जिले में खनिज संपदा है ,प्राकृतिक संसाधनों से बालोद अर्थव्यवस्था से काफी मजबूत है। अभी चुनाव का समय है, कांग्रेस पार्टी ने कई घोषणाएं की है, हमने किसानों को प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदी करने 200 यूनिट बिजली फ्री तथा धान का मूल्य 3200 रुपए प्रति क्विंटल देने का वादा हमने किया है, जिसे हमारी सरकार बनने पर उसे पूरा करेंगे।
उन्होंने कहा कि सरकार जो पैसा खर्च करती है ,वह आपका पैसा रहता है, उन्होंने मोदी को कटाक्ष करते हुए कहा की अपने विदेश घूमने के लिए आठ आठ हजार करोड़ रुपए के दो हवाई जहाज खरीदा एवं सत्तर साल से सुंदर खड़ा संसद भवन जिसमें शायद कुछ रिपेयरिंग की जरूरत रही होगी। बीस हजार करोड़ का नया संसद भवन के निर्माण जिसकी आवश्यकता नहीं थी, उसमें खर्च किया ।जबकि किसान गन्ने की फसल के बकाया रकम के लिए आंदोलन किया उनकी मांग पूरी नहीं हुई ।
उन्होंने आगे कहा कि हमने किसानों को मजबूत करने की कोशिश की है। इंदिरा जी की सोंच थी कि आदिवासियों को उनका का अधिकार मिले। जल ,जंगल, जमीन आपकी है ,और इसमें आपका अधिकार होना चाहिए, इसीलिए कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने जमीन के पट्टे देकर आपको अधिकार दिया है।20231107 134319

उन्होंने कहा कि देश की सरकारी संपत्ति जिसमे हजारो लोग नौकरी करते थे और अपने जीवन को सुरक्षित महसूस करते थे, उसको भी छीन कर अपने उद्योगपति मित्र को बेचकर प्राइवेट कर दिया ।जिससे वहाँ कार्यरत कर्मचारी का भविष्य सुरक्षित नहीं है।
प्रियंका गांधी ने भूपेश सरकार की तारीफ की उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन काल में पौने दो लाख करोड रुपए जनता के खातों में गए हैं, जिससे लोग गरीबी रेखा के ऊपर आ गए हैं।
उन्होंने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा चुनाव आते ही नई-नई घोषणाएं करती हैं, मैंने देखा मध्य प्रदेश में महिलाओं के लिए भाजपा ने कुछ नहीं किया ।जैसे ही चुनाव नजदीक आया महिलाओं के लिए नई-नई घोषणाएं की जा रही है ,क्या चुनाव के पहले महिलाएं संकट में नहीं थी, हमारी सरकार ने महिलाओं के उत्थान की है ,हमने महिला सशक्तिकरण की ओर ध्यान दिया है, जिसके कारण महिलाओं की आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर हुई है। मनरेगा तहत गांव-गांव में रोजगार खुल रहा है ।शिक्षा के अधिकार के तहत सभी शासकीय स्कूलों को स्वामी आत्मानंद जैसे शिक्षा देने का वादा हमने किया है।
अपनी सभा में चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि आपके मुख्यमंत्री आपके कका है जो किसान के बेटे है ।मेरे भाई राहुल जब छत्तीसगढ़ दौर में आए थे, तब उन्होंने हमारे भाई राहुल को खेतों में ले जाकर धान कि फसल को कैसे काटते है, सिखाया ।हमारी पार्टी में बहुत से नेता हैं ,वे आपके बीच के हैं ।
उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज की कल्पना थी।जब गांव तरक्की करेगा,वहां के किसान मजदूर तरक्की करेंगे तभी देश का विकास होगा।
चुनावी सभा को कांग्रेस प्रत्यासी श्रीमती संगीता सिन्हा, श्रीमती अनिला भेड़िया, कुंवर सिंह निषाद ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम में छ.ग. प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रभारी कु.सैलजा ,प्रीतम सिंह, राजेश तिवारी,पारस चोपडा ,पूर्णचंद कोको पाढी,विकास चोपड़ा अनिल बोकडे पूर्व विधायक भैया राम सिन्हा,डोमेन्द्र भेड़िया, अनिल यादव,व कांग्रेस के विभिन्न प्रकोष्ठ के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

*सांसद की अध्यक्षता में दिशा समिति की बैठक संपन्न योजनाओं को बेहतर क्रियान्वयन एवं निर्माण कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के दिए निर्देश*

presstv

बालोद जिले की दोनों नगर पालिका को राज्य स्तरीय सम्मान

presstv

विधायक प्रकाश नायक के प्रयासों से सड़क निर्माण कार्य के लिए 2 करोड़ रुपये की स्वीकृति

presstv

“सलमान खान ड्रग्स लेते हैं, आमिर…”- बोले योग गुरु रामदेव

presstv

रेणु जोगी के बयान ने बढ़ाया CG का सियासी पारा:कहा- धरमजीत का रुझान BJP जबकि प्रमोद और देवव्रत का कांग्रेस की तरफ, मैं JCCJ में खुश हूं, पार्टी विलय की कोई चर्चा नहीं हुई है

presstv

भरोसा बरकरार फिर से कांग्रेस सरकार – विधायक संगीता सिंन्हा

presstv

Leave a Comment