विधानसभा आम निर्वाचन, मतदाता जागरूकता अभियान में दिव्यांग मतदाताओं ने एक सुर में कहा ‘‘करबो मतदान‘‘ - THE PRESS TV (द प्रेस टीवी)
December 5, 2023
THE PRESS TV (द प्रेस टीवी)
Img 20231111 Wa0044
छत्तीसगढ़ बालोद जिला

विधानसभा आम निर्वाचन, मतदाता जागरूकता अभियान में दिव्यांग मतदाताओं ने एक सुर में कहा ‘‘करबो मतदान‘‘

Img 20231111 Wa0042
बालोद :—कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुलदीप शर्मा के मार्गदर्शन में विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के अंतर्गत बालोद जिले में निरंतर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत समाज कल्याण विभाग द्वारा आज जिला मुख्यालय बालोद स्थित गंगासागर तालाब के समीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में दिव्यांगजनो ने अपनी सहभागिता निभाई। कार्यक्रम में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा स्वीप की नोडल अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव ने सभी दिव्यांगजनों को पुष्प देकर 17 नवम्बर को मतदान दिवस पर अपने मत का प्रयोग करने हेतु न्यौता दिया। उन्हांने उपस्थित सभी दिव्यांगों व समाज कल्याण विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को जिले में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने शपथ भी दिलाई। इसके पश्चात् दिव्यांगजनों ने बैटरी चलित ट्रायसायकल व तिपहिया वाहन के द्वारा रैली निकालकर जिले में शत प्रतिशत मतदान का संदेश दिया। इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग के उप संचालक अजय कुमार गेडाम, जनपद पंचायत बालोद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पिताम्बर यादव, दिव्यांगजन ईश्वर छाटा, अरविंद शर्मा, शिव कुमार साहू, हरिराम कोर्राम, दिग्मबर सोनबोईर, राधा देशमुख सहित अन्य दिव्यांगजन व समाज कल्याण विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे। Img 20231111 Wa0051
इसके अलावा आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अचौद के छात्र-छात्राओं ने आकर्षक रंगोलियां बनाकर एवं गांव में रैैली निकालकर आम लोगों को मतदाता जागरूकता का संदेश देते हुए मतदान तिथि 17 नवंबर को अनिवार्य रूप से मताधिकार का प्रयोग करने हेतु चुनई तिहार का नेवता दिया।

Related posts

पिट गए एसपी, फिर भाग गए, किससे डर रही है पूलिस, एक्टोसिटी एक्ट से या फिर चूनावी वोट बैंक से

Admin

नक्सलियों का कम्युनिकेशन चीफ अरेस्ट:मेडिकल जांच में मिला कोरोना पॉजिटिव, पुलिस ने कोविड सेंटर में कराया भर्ती

presstv

रायपुर: विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 4 हजार 144 करोड़ रूपए का तृतीय अनुपूरक बजट पारित

Admin

OLX​​​​​​​ के जरिए फैक्ट्री संचालक से लाखों की धोखाधड़ी:कार का सौदा हुआ और पेमेंट करने के बाद कार मालिक हुआ फरार

Admin

35 लाख का फर्जीवाड़ा, बैंक मैनेजर गिरफ्तार:बगैर पंजीयन के बेच दिया धान, बोनस और KCC के पैसे भी निकाले

presstv

कोरिया जिले में खुलेआम चल रहा सट्‌टे का कारोबार सब जानकर भी पुलिस बनी अनजान?

presstv

Leave a Comment