बालोद :–भाजपा प्रत्याशी राकेश यादव ने अपने विधानसभा क्षेत्र का सघन दौरा कर रहे हैं, वह अपने मतदाताओं को रिझाते हुए कह रहे हैं, कि भाजपा की सरकार आने पर हम विकास ही गंगा बहाएंगे। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के गन्ने की खेती करने वाले किसानों को प्रोत्साहन देने के लिए शेयर धारक किसानों को इसका सीधा लाभ मिल सके ऐसा प्रयास करेंगे ।यह संकल्प किसानों के सम्मान की गारंटी व संजारी बालोद विधानसभा के सर्वांगीण विकास की गारंटी है। मेरा विधानसभा, मेरा परिवार है, उन्होंने कहा कि यातायात की सुगमता के तहत बालोद से बिलासपुर तक सीधी रेल सेवा आरंभ कर आम जनमानस को यह सुविधा दिलाएंगे, जिससे न्यायधानी तक इस सुविधा से यात्रियों को आसानी होगी व आर्थिक विकास में सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा और परिवहन के क्षेत्र में एक नए युग की शुरुआत की गारंटी होगी। इस उत्तरोत्तर विकास के लिए भाजपा प्रत्याशी राकेश यादव को संजारी वालोंद विधानसभा में विजय श्री दिलाने की अपील की है।