बालोद :–संजारी बालोद विधानसभा के विधायक व कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती संगीता सिन्हा का लगातार शहर बालोद के विभिन्न वार्डों में जनसंपर्क कर कांग्रेस के पक्ष में आम मतदाताओं से मुलाकात कर कांग्रेस की घोषणा पत्र में किए गए चुनावी वादा को पूर्ण करने की बात वार्ड वासी मतदाताओं से कह रही है।
वे अपने जनसपंर्क अभियान के वार्ड नं.18,19 में लक्ष्मी पूजा के पावन पर्व पर चुनावी सभा को संबोधित करते कहा कि छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना के अंतर्गत 15000 ₹ सालाना महिलाओं को देने का वादा प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया है, कांग्रेस इसके लिए किसी प्रकार का कोई फॉर्म नहीं भरवाएगी, बल्कि जिस तरह पिछले 5 वर्ष हमारी सरकार आपके भरोसे पर खरा उतरी हैं,आगे भी यह जारी रहेगा। श्रीमती संगीता सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री आवास न्याय योजना के तहत पक्के मकान बनाकर देने की योजना शुरू हो चुकी है, आत्मानंद स्कूलों के माध्यम बेहतरीन शिक्षा व्यवस्था समाज के सभी वर्गों को मुहैया कराई जा रही है, चिरंजीवी योजना के तहत सस्ते दामों पर दवाइयां देने का कार्य जारी है ,केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा देने का वादा, ,200 यूनिट बिजली फ्री देने का वादा, रसोई गैस पर ₹500 की सब्सिडी का वादा हम पूरा करेँगे,दाई ददा क्लीनिक के माध्यम से स्वास्थ्य की सुविधा मोहल्ले तक पहुंचाई गई , मैं फिर से एक बार अपने लिए और अपने पार्टी के लिए वोट मांगने आई हूं आप 17 तारीख को पंजा छाप में बटन दबाकर मुझे विजयी दिलाऐं।
