छत्तीसगढ़/कोरिया
रिपोर्ट-मो0 इरफ़ान
खोंगापानी-नगर पंचायत में मनमोहन कुर्रे नाम के व्यक्ति को स्थानीय मलेरिया वर्कर के पोस्ट पर तैनाती करना कई मामलों को जन्म देता है। मलेरिया वर्कर के द्वारा खुद का मेडिकल स्टोर और क्लीनिक का संचालन किया जा रहा है। इनके द्वारा अपने कार्य के ऑफिस में कम और खुद के मेडिकल स्टोर सहित क्लीनिक का संचालन भी किया जा रहा है जो नियमो के विपरीत है। इस मामले में मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी से संपर्क करने पर कहा गया कि यदि ऐसा है तो मामले की जांच करवाई जाएगी और सत्यता पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी?
इनके द्वारा अपने खुद के क्लीनिक पर कोविद 19 के नियमो का भी पालन नही?
परंतु देखने वाली बात यह है कि श्री मनमोहन कुर्रे जो खुद खोंगापानी के निवासी है और इन्हें यही पर पदस्थापना दी गई है जो कई सालों से यही पर पदस्थ है इनका स्थानांतरण नही किया जा रहा है। इनके द्वारा यह भी दावा किया जाता है मैं एमबीबीएस शिशु रोग विशेषज्ञ हूँ, जबकि इनका कार्य सिर्फ मलेरिया वर्कर और टिकाकरण करना है। परंतु ये बहुत कम अपने टिकाकरण ऑफिस में जाते है और ज्यादातर लोगों को अपने क्लीनिक पर बुलाकर ही टिकाकरण करते है। इनका स्थानांतरण किया जाना अति आवश्यक है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि सब मिली भगत है और अब मनमोहन कुर्रे का स्थानांतरण अन्य तहसील ब्लाक में किया जाना आवश्यक है।
इस मामले की जल्द अगली खबर…..